अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी
बहराइच। बिशेश्वरगंज थाना परिसर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बुधवार को पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार व सी ओ पयागपुर हीरालाल कनौजिया की अध्यक्षता में की गई।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सीकर: रींगस में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, पुलिस पहचान में जुटी
उपजिलाधिकारी ने बताया कि आगामी मुहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत शांति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए उपस्थित लोगों से अपील की गई।दोनों समुदाय के संभ्रांत जनों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने-अपने धर्म के लोगों से शासन के दिशा-निर्देशानुसार ही पर्व को मानने के लिए कहें।

उन्होंने कहा कि त्यौहार परंपरागत मनाया जाएगा । लोगों ने जुलूस के रास्ते की समस्या को उठाया ओर उसके निस्तारण की मांग की। उपजिलाधिकारी ने रास्ते का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि 12 फुट से ज्यादा ताजिया नही रखा जाएगा। मोहर्रम त्योहार के दिन विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि शासन का आदेश है कि विद्युत तार हटेगा नही ।

मार्ग को सुचारु कराने के संबंध में वन विभाग के कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए पर मौके पर वन विभाग के कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं रहे ।

वही सीओ पयागपुर हीरालाल कनौजिया ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा की शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाए,कोई भी सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा,कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी,मौके पर प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह, शशि प्रताप सिंह, व पुलिस स्टॉप सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel


