अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना ने प्रधानाध्यापक राकेश सैनी के निवेदन पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना की कक्षा 3 के कक्ष मे टाईलीकरण का प्रारम्भ करते हुए विद्यालय मे विकास कार्यो का श्रीगणेश किया है ।

इसे भी पढ़ें (Read Also): नारी शक्ति बंधन अभियान के तहत सजीव प्रसारण को पहनाया गया अमली जामा
विदित हो प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने अभी कुछ समय पहले वार्ड 6 की नगर पालिका सदस्य कोमल गर्ग व उनके पति समाज सेवक सागर गर्ग से विद्यालय मे टाईलीकरण, इंटरलोक, मिड डे मिल सेड, तथा झूले आदि कार्य करवाने का निवेदन किया था ।

प्रधानाध्यापक की बात को गम्भीरता से लेते हुए दोनों ने अति शीघ्र सभी कार्यो का विधिवत इस्टीमेट बनवा दिया और आज कक्षा कक्ष मे टाईलीकरण का कार्य प्रारम्भ भी करा दिया ।

इसके लिए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी व विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह तथा समस्त स्टाफ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शमसाद अंसारी तथा सदस्य कोमल गर्ग तथा समाज सेवक सागर गर्ग का हृदय से आभार व्यक्त करता है और आशा करते हैं की भविष्य मे भी सभी लोग इसी तरह विद्यालय का सहयोग करते रहेंगे।
subscribe our YouTube channel


