Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

राज्य मंत्री ने विभागीय योजनाओं के सन्दर्भ में की समीक्षा बैठक

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

बस्ती। मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में राज्य मंत्री ने शासन द्वारा संचालित दिव्यांग, कुष्ठावस्था, भरण-पोषण (पेंशन), अनुदान योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दिव्यांगजन के पुनर्वासन एवं दुकान निर्माण व संचालन योजना, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगजनों की शल्य चिकित्सा, बचपन केयर डे सेण्टर, पिछड़ी जाति शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, छावावासों की स्थिति सहित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की विस्तृत समीक्षा किया।

उन्होने अधिकारियो को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं को धरातल पर सफल बनाने के लिए तत्पर्तापूर्वक कला कौशल का प्रयोग करें। गहनता से निरीक्षण/पर्यवेक्षण करके दिव्यांगजनों व पिछड़े वर्ग के लोगों को पात्रता के आधार पर लाभ दिलायें। उन्होने यूडीआईडी कार्ड में संतोषजनक प्रगति ना होने पर नाराजगी व्यक्त किया और कहा कि अन्य जनपदों में लक्ष्य के सापेक्ष काफी कार्य हुआ है। अधिकारीगण उसका अवलोकन करते हुए अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा कराये ताकि अगली बैठक में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सकें।

बैठक में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, उप निदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण के जयशंकर राय, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, संदीप मौर्य, रवीश कुमार, राजन, शिवनाथ चौधरी, भानुप्रकाश मिश्र, राजेश पाल, ब्रम्हदेव उर्फ देवा उपस्थित रहें।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text