बुढवल से लखनऊ तक का मिला रेल टिकट नहीं हो पाई सिनाक्त
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। ट्रेन में जहर खुरानी का शिकार हुए एक युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है। अर्धविक्षिप्त अवस्था में युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। युवक के जब से बुढवल से लखनऊ तक का रेल टिकट मिला है।बताते चले एक युवक जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर अर्धविक्षिप्त अवस्था में दिखाई पडा। पुलिस कर्मियों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया,जहां युवक का इलाज चल रहा है। युवक के जेब से बुढवल से लखनऊ तक का रेल टिकट मिला है। युवक की पहचान नही हो पायी है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): पौड़ी पुलिस का वारण्टियों का गिरफ्तारी का क्रम लगातार जारी
युवक के पास गोण्डा जिले के परसपुर नगर पंचायत के एक लेखपाल का नम्बर भी मिला है। फिलहाल जहर खुरानी गिरोह ट्रेनों में सक्रिय हैं,जो भोले भाले रेल यात्रियों से मेल मिलाप कर उनको निशाना बनाते है और उनका सामान और नकदी लेकर रफूचक्कर जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के अधीक्षक डॉक्टर कुंवर रितेश ने बताया कि जहर खुरानी का शिकार युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती है। उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। अर्धविक्षिप्त अवस्था में होने के कारण वह बेड से उठकर इधर-उधर भागता है,जिससे उसके इलाज में भी परेशानी हो रही है। पहचान न होने से उसके परिजनों तक सूचना नही पहुंच पा रही है।
subscribe our YouTube channel


