Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव ग्राम रंजना में हुआ संपन्न

विधायक द्वारा पौधारोपण भी किया गया

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कोरबा। कलेक्टर मा अजीत बसंत के निर्देशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय एवम जिला सामान्यक मनोज पांडे के मार्गदर्शन में विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ ग्राम पंचायत रंजना में दिनांक 26 जून 2024 को मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा कटघोरा विधायक मा प्रेमचंद पटेल एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर जनपद पंचायत कटघोरा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर , ग्राम पंचायत डोंगरी के सरपंच इंद्रपाल सिंह कंवर , ग्राम पंचायत राल के सरपंच राम कुमार कंवर, ग्राम पंचायत रंजना के सरपंच श्रीमती ममता मरकाम , ग्राम पंचायत देवगांव के सरपंच इंद्रसेन राज की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती एवम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर किया गया की पूजा सभी अतिथि के द्वारा किया गया और सरस्वती वंदना माध्यमिक शाला रंजना की छात्रा कु भारती ,कु वर्षा कु गीतिका के द्वारा सरस्वती वंदना एवम राजगीत का गायन किया गया।


विकासखंड शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों को तिलक लगाकर और मुंह मीठा करा कर एवम पुस्तक और गणवेश प्रदान कर प्रवेश दिलाया गया साथ ही बच्चों को भोजन में खीर पूड़ी भी खिलाया गया ।

इस अवसर पर विधायक पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है इस कार्यक्रम में संकुल केंद्र डोंगरी संकुल केंद्र रंजना और संकुल केंद्र बरेली के सभी प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी के नवप्रवेशी बच्चे शामिल हुए साथ ही इस कार्यक्रम में सभी स्कूल के शिक्षक एवम प्राचार्य रंजना श्री आर एन पाटले प्राचार्य डोंगरी श्री ए के पाटले और प्राचार्य बरेली श्री रामनारायण सोनी शामिल हुए ।

कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय रंजना में कटघोरा विधायक के द्वारा वृक्षा रोपण भी किया गया।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विकाश खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम ने बच्चों को शुभकानाए दी ।पी.साहू बी.आर.सी ने नव प्रवेशी बच्चो को मन लगाकर पढ़ने को कहा गया और न्योता भोज के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दिया गया।

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक रामनारायण जगत, विद्यालय के शिक्षक सी आर कैवर्त, बसंत देवांगन , श्रीमती अनुसुईया राठिया, संकुल समन्वयक डोंगरी लक्ष्मी शरण कोसले, संकुल समन्वयक बरेली वीरेन्द्र पांडे ,संकुल समन्वयक रंजना महेंद्र कुमार यादव का विशेष योगदान रहा । काफी संख्या में पा एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text