नगर पंचायत रुपईडीहा में डॉ. बैजनाथ गुप्ता के आवास पर भगवान ब्रह्मा जी के मानस पुत्र सप्तऋषियों में से एक व सृष्टिसर्जक कहे जाने वाले महर्षि कश्यप की जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्वजातीय बंधुओ द्वारा महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। भोग लगाकर कीर्तन व आरती भी की गई। इस अवसर पर रुपईडीहा नगर पंचायत के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी स्वजातीय बंधु महीने में कम से कम दो बार अवश्य मिलें, तथा एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को नई दिशा प्रदान करने में महती भूमिका निभाएं। आज आवश्यक हो गया है कि हम सभी प्रयास कर नवयुवकों को होनहार जैसे, इंजीनियर, डॉक्टर वैज्ञानिक, राजनीतिज्ञ बनाएं, जिससे समाज में और सरकार में हिस्सेदारी भी मिले। डाॅ. बैजनाथ गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम बहराइच जिले के स्वजातीय निवासी पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, जिसका मुख्य कारण हम लोगों का एक जुट न होना है। अब समय आ गया है कि हमें एक जुटता दिखाते हुए सरकार पर दबाव बनाकर कसौधन पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र हासिल करना पड़ेगा। इस अवसर पर संतोष कसौधन, अनिल कसौधन, संजय कसौधन, राकेश , दुर्गेश कसौधन, शिवम कसौधन, मनीष कसौधन, पिंटू कसौधन, अतुल कसौधन, सिद्धनाथ कसौधन सहित दर्जनों स्वजातीय महिलाओं ने महर्षि कश्यप की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chattisgarh news; एसडीएम सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक संपन्न

