Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुई, ईद-उल-अजहा की नमाज

देश में अमन-चैन के लिये की गयीं दुआएं

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बाबागंज/बहराइच। कस्बा बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत सभी ईद-गाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा का पर्व शांति व सौहार्द पूर्वक मनाया गया। कस्बे की दोनों ईदगाहों व मर्कज वाली मस्जिद सहित ग्रामीण इलाकों के तमाम ईदगाहों में सौहार्द पूर्वक नमाज अदा हुयीं, सुबह से ही आस पास के, गावों से मुस्लिम समुदाय के लोगों का मस्जिद, ईदगाहों व बाबा मासूम शाह कुट्टी पर पहुंचना शुरू हो गए था। कस्बा के नई बाजार स्थिति हाजी मो. यूसुफ इण्टर कालेज परिसर, ईदगाह में सुबह 8:00 बजे हाफिज हाजी मो. हकीम, बाबागंज मर्कज मस्जिद में 7:30 बजे हाफिज मो. उमर, पुरानी बाजार ईदगाह में 9:00 बजे हाफिज मो. अनीस वहीं बाबा मासूम शाह कुट्टी पर 8:30 बजे कारी सगीर अहमद ने नमाज अदा करायीं, और आए हुए सभी लोगों ने मुल्क में अमन चैन और सलामती की दुआएं कीं। शांति एवं सौहार्द के बीच नमाज अदा होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।

ईदगाह के बाहर दुकानें लगी थीं, बच्चों ने खेल-खिलौने खरीदे और चाट पकोड़ी व अन्य खाद्य पदार्थों का आनंद लिया। नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा पूरे समय मय दल-बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे और सुरक्षा व्यवस्था पर पल-पल की नजर रखते हुये दिखाई दिये। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी मो. रफी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी मो. वसी, ग्राम प्रधान सुजौली इरशाद अली, बरगदहा चिलबिला अंसार बाबू अंसारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुनहा बाबागंज हाजी मो. अनवर, बनकुरी एडवोकेट इल्तिफ़ात अहमद सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रत्याशी विधान सभा नानपारा हाजी ए.एम. सिद्दीकी, पूर्व ग्राम प्रधान बनकुरी डॉ मो. अख्तर, भुजऊ कुर्रेशी, पत्रकार एम. असरार सिद्दीकी, नईम खान, समाज सेवी हाजी अंसार अहमद उर्फ भगोले, हाजी मो. मोहसिन आदि ने क्षेत्र की जनता को क्षेत्र वासियों को दिली मुबारकबाद दी।
Subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text