Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

कासिमाबाद पुलिस द्वारा हुई हत्या का सफल अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना कासिमाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिउरा बहादुरगंज में हुई मृतक डबलू राम पुत्र स्व0 चन्द्रजीत राम की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 02अभियुक्तगण को प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद द्वाराकरीब राकेश यादव सिउरा बहादुरगंज के ईंट भठ्ठे से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद बघारी (चाकू) ईंट भट्ठे के पास झाड़ी से बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त/अभियुक्ता के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी l

पूछताछ में अभियुक्ता/ मृतक की पत्नी ऊषा देवी उपरोक्त ने बताया कि वह अभियुक्त अभिषेक कुमार उपरोक्त से प्यार करती थी तथा उसी के साथ रहना चाहती थी, इसके अतिरिक्त उसने समूह से काफी पैसे लाखो रुपये उधार लिए थे जिसे वह चूकाना नही चाहती थी उसके प्रेमी ने उसे बताया कि समहू द्वारा लिये गये पैसे यदि पत्नी या पत्नी में किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो पैसा वापस नही करना पड़ता है।

इसलिए दोनो ने मिलकर मृतक डब्लू राम उपरोक्त की हत्या की योजना बनायी। जिससे डब्लू के मरने के बाद अभियुक्ता ऊषा उपरोक्त को समूह का लिया हुआ पैसा भी नही जमा करना पडेगा । और पति के मरने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ आराम से रह सकती है। योजना अनुसार दिनांक 2/03.06.2024 की रात्रि में दोनों ने मिलकर मृतक डब्लू राम की बघारी (चाकू) से हत्या कर चाकू को झाडी में छुपा दिया था।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text