Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

जल स्त्रेातो के संरक्षण व पुर्नजीवन के कार्य जिले में शुरू हुएग्यारसपुर के मान सरोवर तालाब में किया श्रमदान

By News Desk Jun 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
चंद्रभान यादव

विदिशा। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले में नमामि गंगे परियोजना के तहत जल स्त्रोतो के जीर्णोद्धार कार्यो की शुरूआत करते हुए उन्हांेने कहा कि जल का कोई विकल्प नहीं है अतः हम आने वाली पीढी के लिए प्रचुर मात्रा में जल संग्रह को विरासत में सौंपे। कलेक्टर श्री वैद्य ने ग्यारसपुर के मानसरोवर तालाब में श्रमदान कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्त्रोतो के जीर्णोद्धार कार्यो का शुभांरभ किया है।

कलेक्टर श्री वैद्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अति प्राचीन सरोवर को और अधिक स्वरूप मिले इस कार्य में हम सबकी सहभागिता अतिआवश्यक है। पर्यावरण को बढावा देने के लिए चहुंओर पौधे लगे है साथ ही सरोवर में जल रहने से पर्यटको के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बनेगें। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से आव्हान किया कि वे जिले की इस पुराधरोहर को बनाए रखे और इसके स्वरूप में कमी ना आएं का विशेष ध्यान रखें।

जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने कहा कि जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक जल संवर्धन के कार्य संपादित हो इस ओर विशेष पहल की जा रही है हरेक ग्राम की पृथक-पृथक कार्ययोजना बनाई गई है ताकि संबंधित ग्राम के जल स्त्रोतो का अधिक से अधिक जीर्णोद्वार कार्य हो सकें वहीं प्राचीन जल स्त्रोतो के रखरखाव के संबंध में क्रियान्वित किए जाने वाले कार्यो को भी उन्होंने रेखांकित किया। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया।

श्रमदान
कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ समेत, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम के तहत ग्यारसपुर के मान सरोवर तालाब में जारी श्रमदान में आहूतियां देकर करीब एक ट्राली जल कुंभी को सरोवर से पृथक कराया है।
पौधरोपण
कार्यक्रम स्थल के समीप विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के संदेशो का सम्प्रेषण किया गया है कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट सहित अन्य के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई है।

रेडक्रास
रेडक्रास सोसायटी के द्वारा पुराने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक संग्रहालय के समीप पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योेगेश भरसट के अलावा रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है।

शपथ
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज विदिशा जिले में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ है इन कार्यक्रमों में पौधरोपण के साथ-साथ पर्यावरण को बढावा देने के कार्यो को हम सब मिलकर करें कि प्रेरणा दी गई है।
रेडक्रास सोसायटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी को शपथ दिलाई है। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने शपथ का वाचन किया जिसे कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, समेत समिति के अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य अतिथि व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दोहराया है।

क्रमांक 27

पीएम किसान सम्माननिधि के हितग्राहियों को ईकेवायसी के संबंध में निर्देश
अभियान चलाकर तीस जून तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
विदिशा, दिनांक पांच जून 2024
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने आयुक्त भू-अभिलेख के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की 17वीं किश्त पात्रताधारी किसानो के बैंक खातो में जमा होगी इसके लिए हितग्राहियों के आधार, बैंक खाता लिंकिंग, ईकेवायसी एवं लेैण्ड लिंक की कार्यवाही विशेष अभियान के माध्यम से 30 जून तक पूर्ण की जानी हैं।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मानिधि योजना के तहत हितग्राहियो को वर्ष में कुल छह हजार रूपए की राशि तीन समान किश्तो में प्रदान की जाती है योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राहियों की लैण्ड लिंक, आधार एवं बैंक खाता, डीव्हीटी एवं इनेबल एवं ईकेवायसी अनिवार्य रूप से की जानी है।
पीएम किसान सम्माननिधि योजना की 17वीं किश्त जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वितरित होना संभावित है। अतः इससे पहले 30 जून तक हितग्राही की भूमि जानकारी लिंक कराना। आधार एवं बैंक खात लिंक कराना, ईकेवायसी लंबित है तो हितग्राही द्वारा सीएससी केन्द्र पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से एवं पीएम किसान पोर्टल, एप के माध्यम से आधार नम्बर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से पूर्ण की जा सकती है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text