Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

जिला बनाओ समिति के संयोजक ने मजदूरों के बीच मनाया जन्मदिवस

By News Desk Jun 7, 2024
Spread the love

गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने को डॉ० शकील अंसारी ने आर्थिक मदद कर बांटे फल

अतुल्य भारत चेतना
राईस अहमद

नानपारा/बहराइच। नानपारा जिला बनाओ समिति के संयोजक समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार डॉo शकील अंसारी ने अपना जन्मदिवस एक अनोखे अंदाज में मनाया। गुरुवार की सुबह श्री अंसारी लेबर मंडी गांधी पार्क पहुंचे और वहां पर उपस्थित मजदूरों के साथ हाय हेलो कर हाल चाल लिया तथा सभी लोगों को आर्थिक सहयोग के रूप में बंद लिफाफा दिया तथा उन्हें फल वितरित कर उनके बीच बैठकर बातें की। उन्होंने मजदूरों से कहा कभी भी कोई समस्या हो तो उनसे मिलें, ना मिल सके तो फोन करें, वह हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर उनकी रजिस्टर्ड संस्था संकल्प सेवा संस्थान के महामंत्री एवं जिला बनाओ समिति के सह संयोजक केशव पांडे जिला बनाओ समिति के वॉलिंटियर इन चीफ़ मनोज कुमार तिवारी, साहित्यकार रोशन ज़मीर, अधिवक्ता एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संपादक ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, विवेक कुमार श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन खान, अंतरराष्ट्रीय पत्रिकार महासंघ के मुस्तफा अली खान, सभासद हाजी मुजीब आदि शामिल थे।

पत्रकारों से मुलाकात में डॉ o शकील अंसारी ने कहा कि वह जमीन से जुड़े एक गरीब परिवार से हैं मजदूर किस प्रकार मजबूर होते हैं उन्हें अच्छी तरह मालूम है, इसलिए हम उनके बीच अपना जन्मदिन मनाते हैं और पर्यावरण के लिए क्षेत्र में वृक्षारोपण भी करते हैं।

आपको बता दें कि एक ओर जहां लोग बड़े-बड़े होटल व रेस्टोरेंट बुक कराते हैं, पार्टी आयोजित करते हैं और उनमें बड़े-बड़े घर के लोगों को बुलाया जाता है केक काटा जाता है, वहीं श्री अंसारी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, अपने जन्मदिवस पर ना कोई रेस्टोरेंट बुक कराया, ना केक काटा, ना ही किसी बड़े और प्रभावशाली व्यक्ति को पार्टी दी। जमीनी स्तर पर रहकर जीवन यापन करना और अपने अतीत को याद रखना उनकी पहचान है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि तहसील नानपारा को जिला बनाने के लिए वह 30 वर्षों से निरंतर प्रयास कर रहे हैं, उनकी इस मुहिम में अधिवक्ता संघ और व्यापार मंडल सहित बहुत सी संस्थाएं शामिल हैं। महसी तहसील का आंशिक भाग, नानपारा और मिहींपुरवा तहसील का पूरा भाग मिलाकर नानपारा को जिला बनाया जा सकता है, इसके लिए वह सभी के सहयोग से निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text