Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

तीसरे दिन भी नहीं मिला, पैर फिसलने से नदी में डूबे बालक का शव

By News Desk Jun 3, 2024
Spread the love

शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ ने चलाया अभियान

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा में घाघरा नदी के किनारे, पालतू मवेशियों को नहलाने गया धीरज उम्र 15 वर्ष पुत्र छम्मो यादव निवासी चहलवा, नदी में पैर फिसलने से शनिवार को डूब गया था। मौके पर मौजूद काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नदी में बालक को ढूंढने के भ्रषक प्रयास किए गए। वहीं मामले की सूचना तत्काल राजस्व विभाग और थाना सुजौली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह को दी गई थी। मौके पर तहसीलदार अंबिका चौधरी, उप निरीक्षक सुरेंद्र बौद्ध, उप निरीक्षक अरविंद यादव, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक अभिमन्यु मिश्र, कांस्टेबल मनीष यादव, लेखपाल रवि वर्मा व स्थानीय ग्रामीण प्रदीप चौहान, ब्रह्मा यादव, रामचंद्र यादव तथा राजेंद्र भगत मौके पर पहुंचे थे।

लेखपाल रवि वर्मा ने बताया कि बालक के शव को नदी में ढूंढने के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई थी। मौके पर एनडीआरफ की टीम ने आकर तीसरे दिन काफी समय तक नदी में बालक के शव को ढूंढने का प्रयत्न किया लेकिन अभी तक बालक के शव को ढूंढने में सफलता नहीं प्राप्त हो पाई है। वहीं बालक के परिजनों का इस दौरान रो-रोकर बुरा हाल है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text