Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

सिलाई मशीन सीखकर आत्मनिर्भर बनेंगी जांजी की महिलाएं: सरपंच

By News Desk Oct 6, 2023
Spread the love
नन्ही परी माहिरा का मनमोहक डांस वीडियो

सिलाई मशीन सीखकर आत्मनिर्भर बनेंगी जांजी की महिलाएं: सरपंच

अतुल्य भारत चेतना || प्रमोद रजक

मस्तूरी। ग्राम जांजी में दिल्ली निवासी आर सी विरवानी एवं जन समुदाय के सहयोग से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ शासकीय प्राथमिक शाला जान्जी की शिक्षिका श्रीमती अमरदीप भोगल के प्रयास से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत ग्राम पंचायत जान्जी में 3 माह तक चलने वाले निशुल्क सिलाई क्लास का शुभारंभ किया गया ।

सिलाई मशीन के शुभारम्भ अवसर पर अतिथियो का स्वागत बुके पुष्पगुच्छ से करते हुए अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत जांजी सरपंच शिवनाथ रोहिदास, उप सरपंच चेतन सिह ने कहा कि सिलाई मशीन सीखने से महिलाओं में आत्मनिर्भरता आएगा और आर्थिक विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा।

विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक मस्तूरी भागवत प्रसाद साहू, शा.उ.मा. विद्यालय जांजी की संकुल प्रभारी प्राचार्य ज्योति तिर्की, ने इस आत्मनिर्भरता कार्यक्रम की सराहना करते हुए बेहतर सोच के साथ किया गया कार्य बतलाया, कार्यक्रम में संकुल केंद्र जांजी, कन्या सीपत के शैक्षिक समन्वयक द्वय तुलेश्वर सिह कौशिक, प्रमोद कुमार पाण्डेय, प्रधान पाठक कल्पना शर्मा, शिक्षिका सावित्री सेन,पूर्व सरपंच इला देवांगन शाला प्रबंधन समिति के सदस्य , माताएं एवम बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अमरदीप भोगल ने किया। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक कल्पना शर्मा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं राम जानकी राठौर प्रशांति खालखो भूपेंद्र राजपूत उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text