अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन
गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण मेंअभियुक्त रितेश राय उर्फ बमभोला पुत्र स्व0 त्रिवेणी राय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रेवतीपुर पट्टी बहोरिक राय थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर को (एक अदद करधनी सफेद धातु की,

छः अदद सिक्का सफेद धातु की, दो जोडी पायल सफेद धातु की, एक लाकेट सफेद धातु की, एक चैन सफेद धातु की, एक जोडी बिच्छिया सफेद धातु की, एक तावीज सफेद धातु की तथा एक अदद सैमसंग कम्पनी का की-पैड मोबाईल कुल कीमत 45,000 रु0 लगभग के साथ) मुखबिर की सूचना पर रेवतीपुर भगवती माता मंदिर के गेट के पास से य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
subscribe our YouTube channel
