अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जडवासा। अवैध खनन की बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर 3:00 बजे जड़वासा व गुराडिया के बीच पहाड़ी मगरे पर अवेध रूप से जेसीबी से अवैध खनन कर रहे थे।

पहाड़ी मगरे पर जेसीबी से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर से ट्रालियो से भरकर ले जा रहे थे, तभी शनिवार दोपहर 3:00 बजे कालूखेड़ा पुलिस वह नायब तहसीलदार पटवारी एवं जडवासा चौकीदार मौके पर पहुंचे और एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर जप्त कर पंचनामा बनाया वह कालूखेड़ा थाना पर जेसीबी पर ट्रैक्टर को जडवासा पहाड़ी मगरे से कालूखेड़ा थाना ले गए।

जड़वासा पटवारी देव चौहान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी, कि गुराडिया व जड़वासा के बीच पहाड़ी मगरे पर अवैध खनन का कार्य चल रहा था उसी को लेकर शनिवार को दोपहर मैं जड़वासा पहुंचे जहां पर एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर से अवैध खनन किया जा रहा था, जिस पर पंचनामा बनाकर मशीन जप्त कर कालूखेड़ा थाना पुलिस द्वारा थाने ले गए।
subscribe our YouTube channel
