ट्रैक्टर ट्राली की चोरी के बाद दूसरी बडी चोरी की घटना
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। मिहीपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी एक व्यक्ति के मकान में पडोस के मकान की दीवार से चोर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, मकान मालिक के अनुसार चोरों ने नगदी जेवरात लगभग 10 लाख से अधिक की चोरी कर ले गये हैं। मोतीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 ब्लाक मुख्यालय होते हुए रेलवे से लखीमपुर हाईवे जाने वाली सडक के किनारे मकान बनाकर रह रहे रमेश पटवा के घर में शुक्रवार रात को अज्ञात चोर घर के बगल की दीवार से छत पर चढ़ गए और घर में घुसकर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घर में रखी गोदरेज अलमारी में रखे जेवरात एवं नगदी लेकर उसी रास्ते से होकर निकल गए, अत्यधिक गर्मी होने के कारण परिवार के लोग बेसमेंट में बने कमरे में सोते रहे। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।

सूचना थाने में दी गई, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आस पड़ोस लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मिहींपुरवा बाजार में बीते चार माह में ट्रैक्टर ट्राली की चोरी सहित चोरियों की बडी बारदात हो चुकी है। लेकिन मोतीपुर पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। जिससे मिहींपुरवा के लोगों में पुलिस पर भरोसा नही रहा है, और लोगों में दहशत का माहौल है।मोतीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि, चोरी की घटना की जानकारी होते ही मौक़े पर चौकी इंचार्ज मिहींपुरवा पुलिस टीम के साथ मौजूद हैं तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
subscribe our YouTube channel
