अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। कतर्नियाघाट वनाच्छादित क्षेत्र अंतर्गत सिरसियन पुरवा गाँव मे बीती रात तेंदुए ने बकरी को बनाया अपना शिकार बताते चलें कि सिरसियन पुरवा गाँव निवासी रमेश पुत्र रामचंद्र खाना पीना के पश्चात रात्रि 11 बजे अपने कमरे में सो रहे थे ग्रामीण रमेश के मुताबिक लगभग 1 बजे रात्रि में जानवरों के चिल्लाने की आवाज आई दौड़कर वह छत पर पहुंचे टार्च की रोशनी से देखा कि तेंदुआ बकरी को दबाये हुआ था ।

रमेश के चिल्लाने व शोर गुल करने पर तेंदुआ छत से कूदकर जंगल की ओर भाग गया जब घर परिवार के लोग इकट्ठा हुए तो सबने देखा कि बकरी मर चुकी है वन विभाग को सूचना दी गयी है विभाग द्वारा मुआवजे का आश्वासन मिला है।
Subscribe our YouTube channel
