अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
गोंडा/करनैलगंज। खबर गोंडा जिले के करनैलगंज से है जहां पुलिस एस्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आने दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मौके पर ग़हमा गहमी देखने को मिला।

मौके की नजाकत को देखते तत्काल कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई। और लोगों को समझा बूझकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जन चर्चा के अनुसार करनैलगंज की ओर से बहराइच की ओर जा रहे एक भाजपा सांसद प्रत्याशी के काफिले से उसे वक्त बड़ा हादसा हो जब सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से भिड़ंत हो गई।

घटना के बाद अन्न फनन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत्यु घोषित कर दिया। वही दहशत में आकर एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं सूत्रों की माने तो वाहन कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की बताई जा रही है। जिस पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा हुआ है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालक क़ो गिरफ्तार किया है।
subscribe our YouTube channel
