अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम द्वारा मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल कुमार लोढा(भापुसे) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश खाखा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी महोदय जावरा शक्तिसिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी ईंचार्ज रिंगनोद उनि जितेन्द्र कनेश व चौकी प्रभारी ढोढर के द्वारा मादक पदार्थो एवं अवैध शराब के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे,

जिसमे दिनांक 28 मई 2024 को सफलता प्राप्त करते हुए महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 मे परिवहन की जा रही अवैध शराब जप्त कर अपराध क्रं.204/2024 धारा 34(2) Ex. Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
subscribe our YouTube channel
