Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरविंद संगल की व्यापार मंडल पदाधिकारीयों के साथ बैठक

By News Desk May 27, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

शामली। नगर पालिका परिषद शामली के अध्यक्ष श्री अरविंद संगल ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में शामली नगर के व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर नगर में बढ़ते अतिक्रमण तथा ई रिक्शा के कारण लगने वाले जाम की समस्या का समाधान हेतु व्यापारियों से सुझाव मांगे नगर पालिका परिषद केअध्यक्ष अरविंद संगल ने बताया, कि बाजारों के सौंदर्य करण हेतु योजना लागू करने के लिए सर्वप्रथम नाला पुल से गांधी चौक से होते हुए अयोध्या चौक तक दोनों और की सभी नालियों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा ताकि बरसात के दिनों में वहां पर पानी ना भरे तथा अतिक्रमण हटने पर आवागमन में नागरिकों को सुविधा हो सके बैठक में उपस्थित नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल राजेश सिंगलजिला महामंत्री ने सहयोग का आश्वासन दिया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा, कि अतिक्रमण की आड़ में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नगर के व्यापारी यदि कहीं अतिक्रमण है, तो व्यापारीयों को स्वयं ही उसे हटा लेंने का आह्वान किया उन्होंने शहर की रिक्शाओं से जाम की समस्या का सुझाव देते हुए कहा कि शहर की सभी ई-रिक्शाओको दो हिस्सों में बांट दिया जाए आधी ई रिक्शा सुभाष चौक से शहर के इस तरफ और आधी ईरिक्षाएं सुभाष चौक की दूसरी साइड में चलेगी तो स्वत ही अतिक्रमण वह जाम की समस्या का समाधान हो जयेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने शहर में नगर पालिका परिषद की ओर से लगाए गए सभी वाटर हाइड्रेंट चालू करने की मांग की ताकि किसी भी अग्निकांड के समय अग्नि समन गाड़ियों को समय पर पानी की सुविधा मिल सके प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नलों के मरम्मत कर कर चालू करने की मांग की ताकि गर्मी के मौसम में देहात क्षेत्र से आए आम नागरिक नलों से भी अपनी प्यास बुझा सके तथा बरसात के समय सीबी गुप्ता कॉलोनी ,नेहरू मार्केट, और कबाड़ी बाजार में जल भराव की समस्या का उचित समाधान करने का मुद्दा उठाया बैठक में मुख्यतः नरेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष, राजेश सिंघल जिला महामंत्री, ऋषभ जैन जिला उपाध्यक्ष युवा, रोहित संगल नगर उपाध्यक्ष युवा, महेश धीमान नगर कोषाध्यक्ष, अंकित गोयल, पवन गोयल, प्रदीप विश्वकर्मा, अनुराग जैन आदि उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text