अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा। स्वास्थ्य विभाग रायपुर की टीम द्वारा 25 मई को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य कटघोरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रसव कमरा, ओटी ,जन औषधि धनवंतरी, एक्सरे, एवम हॉस्पिटल के चारो तरफ साफ सफाई को देखा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर रुद्रपाल कवर को कहा कि भविष्य में हॉस्पिटल की व्यवस्था ऐसी रखना, ताकि मरीजो को इलाज सही समय पर हो सके।

निरीक्षण दल में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव मनोज पेंगुआ, विशेष सेक्रेटरी चंदन कुमार ,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डायरेक्टर संदीप सोनकर ,सीजीएमएससी डायरेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र पाम भोई, डॉक्टर देवेंद्र कुमार डॉक्टर महेंद्र गवबई उपस्थित रहे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा छत्तीसगढ़ के सभी स्वास्थ्य केदो में साफ सफाई एवं मरीज की इलाज के नाम से जाना जाता है। साफ सफाई देखकर कई बार निरीक्षण टीम खुश हो गए हैं। मरीज काफी दूर दराज से इलाज के लिए यहां आते हैं।
subscribe our YouTube channel
