Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

मतगणना तैयारियों के सम्बन्ध में डीएम ने सहायक रिटर्निंग आफिसर्स के साथ की बैठक

By News Desk May 26, 2024
Spread the love

गणना कार्मिकों के लिए के माकूल बन्दोबस्त करने के दिये निर्देश
अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर, बहराइच में 04 जून 2024 को सम्पन्न होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक रिटर्निंग आफिसर्स के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना पण्डाल में गणना कार्मिकों के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं ताकि मतो की गणना के दौरान कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। डीएम ने एआरओ का आहवान किया कि मतदान की भांति मतगणना कार्य को भी बखूबी सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने उत्तरदायित्यों का निर्वहन करेंगे। मतगणना कार्य में रगे सभी अधिकारी व कार्मिक कोई ऐसा कार्य या आचरण नहीं करेंगे जिससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों केे ए.आर.ओ./एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, मटेरा के राम दयाल, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, बलहा के संजय कुमार, डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया व राकेश कुमार मौर्या, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text