Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे नगर पंचायत रूपैडीहा के उपभोक्ता

By News Desk May 25, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। नगर पंचायत रूपईडीहा में लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नगर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जो इस संकट से न जूझ रहा हो। हालत यह है कि बिजली आपूर्ति रहने के दौरान भी उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। इससे न सिर्फ घरेलू उपभोक्ता जूझ रहे हैं, वरन विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भी गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। उपभोक्ताओं के अनुसार लो वोल्टेज के चलते बिजली रहने पर भी अकसर कोई भी उपकरण नहीं चल पाते तो वहीं पंखा व कूलर इतने धीरे चलते हैं कि उससे पर्याप्त हवा नहीं मिल पा रही है। मोटर आदि न चल पाने के कारण पेयजल का संकट अलग से गहरा रहा है। रिकॉर्ड विद्युत कटौती व व्यवधान के बीच लो वोल्टेज का संकट उपभोक्ताओं को दोहरी चोट पहुंचा रहा है। उपभोक्ताओं ने लगातार कटौती व लो वोल्टेज की स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्याप्त है । लोगो ने कहा कि यदि जल्द ही उपकेंद्र की मरम्मत कराकर ट्रांसफार्मरों की क्षमता और संख्या न बढ़ाई गई तो वे नगर पंचायत कार्यालय में बने विद्युत कार्यालय के निकट जाकर प्रदर्शन करेंगे । नगर पंचायत रूपईडीहा के उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति के जबरदस्त संकट से घिरे हुए हैं।

कई सालों से भीषण गर्मी में हालात ऐसे हो जाते हैं कि मुख्य केंद्र से सहाबा उपकेंद्र के रूपईडीहा फीडर को पर्याप्त वोल्टेज नहीं दिया जा रहा है । इसके चलते संबंधित उपभोक्ता वोल्टेज से वंचित रह जाते हैं। वोल्टेज का संकट इतना ज्यादा है कि दिन हो या रात किसी भी समय कूलर व पंखे अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं चल पा रहे हैं। ऐसे में बिजली रहने के बाद भी इन उपकरणों का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। घरों में लगे इनवर्टर तक चार्ज नही हो पा रहे है । उपभोक्ताओं ने कहा कि इस ओर उच्चाधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। स्थानीय विभागीय अधिकारियों का इस तरफ ध्यान न देने का खामियाजा ही उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है । उपभोक्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अब हालत अत्यंत खराब है। यदि जल्द ही सुधार न हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उपभोक्ताओं के अनुसार इसमें डीएम को ज्ञापन देने से लेकर नगर पंचायत कार्यालय में बने विद्युत कार्यालय के निकट प्रदर्शन तक की योजना शामिल है।
बिजली रहने पर भी चलाना पड़ता है जेनरेटर

नगर के स्थानीय वरिष्ठ व्यापारी रतन अग्रवाल ने बताया कि लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति ने पिछले कई दिनों से परेशान कर रखा है। बिजली रहने के बाद भी जेनरेटर चलाने की विवशता बनी रहती है। स्थानीय बीजेपी नेता भीमसेन मिश्र ने कहा कि गर्मी के चलते हाल बेहाल है। अनियमित कटौती के साथ-साथ वोल्टेज इतना कम रहता है कि दिन व रात मिलाकर बमुश्किल पंखे से हवा मिल पाती है । व्यापार मंडल के महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने लो वोल्टेज संकट के लिए विद्युत विभाग के मनमाने रवैये को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि ट्रांसफार्मरों की क्षमता और संख्या बढ़ाने से लेकर उपकेंद्र की मरम्मत करने में विभाग की रुचि नहीं रह गई है । इसी का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।

समस्या के निदान के लिए एसडीओ और जेई ने रुपईडीहा में लगे ट्रांसफार्मर का किया निरीक्षण

ट्रांसफार्मर के निरीक्षण के समय पत्रकारों को एसडीओ नानपारा ने बताया कि वोल्टेज बढ़ाया गया है उसी को देखा जा रहा है कि ट्रांसफार्मर कितना वोल्टेज निकाल रहा है । साथ विभागीय कर्मचारियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है जिससे वोल्टेज की समस्या का निदान हो सके ।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text