Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

सरकारी खाद्यन से लदी पिकप को पुलिस ने धर दबोचा

By News Desk May 25, 2024
Spread the love

कालाबाजारी का हब बन चुका है कैसरगंज

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

कैसरगंज/बहराइच। सरकार डाल डाल तो हम पात पात कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार की दोपहरिया को उस समय देखने को मिला जब ग्रामीणों की सूचना पर जरवल चौकी इंचार्ज राधबेंद्र प्रताप सिंह ने एक पिकप जो हाईवे पर तीव्र गति से कैसरगंज की ओर गुजर रही थी।उसे रूकवाते ही पता चला की उसमे सरकारी खाद्यन था जो कि कालाबाजारी के लिए कैसरगंज जा रहा था।

इस सम्बंध मे पिकप ड्राइवर ने जरवल चौकी पर बताया की कोटेदार ने मुझे भाड़ा देंने को कहा इस लिए कैसरगंज लिए जा रहा था।बताते चले इसकी खबर जब मीडिया ही नही उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारियो को हुई अनन फानन मे विधिक कार्यवाही भी शुरू हो गई।जो इस प्रकार है।जानकारी के मुताबिक जरवल ब्लाक अंतर्गत नासिरगंज सरकारी राशन की दुकान है।

उस गोदाम मे रखे गरीबों के अनाज को पिकप से कैसरगंज ले जाने लगा तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई जिसकी शिकायत पर अधिकारी सतर्क हो गए पिकअप ड्राइवर गुलजारी ने पुलिस को बताया कि मुझे नहीं मालूम था कि इसमें सरकारी गल्ले का अनाज लादा गया है। दूसरी तरफ मीडिया कर्मियों से पकड़े गए पिकअप ड्राइवर ने बताया की पूजा मिश्रा का कोटेदार है उसके कहने पर सरकारी राशन को कैसरगंज ले जा रहे थे रास्ते मुझे पुलिस वालों ने पकड़ा तो मुझे पता चला यह राशन कालाबाजारी हेतू था मुझे अगर इसकी सच्चाई पता होता तो मैं नहीं लादता।

कोटेदार ही नही पिकप ड्राइवर के खिलाफ विधिक कार्यवाही के साथ जेल भी जावेगे किसी भी सूरत पर कालाबाजारी बर्दास्त नही ऐसे लोगो को बक्सा भी नही जयेगा: पंकज दीक्षित
उपजिलाधिकारी कैसरगंज

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text