अतुल्य भारत चेतना
विमल सिंह कोहली
देहरादून। देहरा खास स्थित नाइस स्कूल एंड डे केयर ने विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं को अनेक एक्टिविटी करने का मौका मिला,
नाइस स्कूल में आयोजित समर कैंप में सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गर्मियों की छुट्टियों में एक्टिविटी करने छात्र-छात्राएं समर कैंप में पहुंचे ।

नाइस स्कूल एंड डे केयर के प्रधानाचार्य हर्षित तिवारी जी ने बताया कि विद्यालय में हर वर्ष ही समर कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न एक्टिविटी में प्रतिभा करते हैं इस वर्ष समर कैंप में म्यूजिक, डांस, आर्ट क्राफ्ट, फेयरलेस, योगा, करांटे , इंग्लिश स्पीकिंग जैसी विभिन्न एक्टिविटी की गई प्रधानाचार्य हर्षित तिवारी ने बताया,

कि हम बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए बच्चों का बेस बनाना चाहते हैं जो आगे चलकर भविष्य में काम आएगा इस अवसर पर अध्यापिका रुचि बहुखंडी स्वाति अरोड़ा वंदना मौर्य छात्र-छात्राएं हरसिल, भूमि, कृतिका, अनवीर, आरव, दिशानी, तान्या, अश्विक, सहस्विनी, नैना, कृष्णा आदि छात्र उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel