Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

हाईवे पर पिकअप वाहन को अगवा करने वाले दबंग का वीडियो वायरल

By News Desk May 23, 2024
Spread the love

राहगीरों को इकट्ठा होता देख बोलेरो लेकर भागा दबंग

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

नानपारा/बहराइच। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 927 पर बोलोरो सवार दबंग का, वाहन को रोक कर अगवा करने का असफल प्रयास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राहगीरों के मुताबिक उक्त वीडियो कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम बसहरी नहर पुल पर सुबह समय करीब 6 बजे आसपास का बताया जा रहा है।

जहाँ बीच पुल पर आरोपी दबंग द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से खाली पिकअप वाहन को ओवरटेक कर बोलेरो आड़ी तिरछी लगा कर चालक को धमका रहा था। मामला संदिग्ध लगने पर इकट्ठे हुये राहगीरों में, किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लोगों को इकठ्ठा होते देख दबंग अपनी बोलोरो संख्या यू०पी० 31 ए०क्यु० 0569 लेकर फरार हो गया। अनलोडिंग कर वापस जाने वाली गाड़ी पिकअप गैर जनपद की बताई जा रही है।

Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text