अतुल्य भारत चेतना
अतुल कुमार मिश्रा
रीवा/मऊगंज। ग्राम पंचायत मिसिरगवां में आए दिन लगातार चोरों का आतंक छाया हुआ है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। अभी हाल ही में शिवबहोर द्विवेदी के घर में चोरों ने धावा बोला था जिसमें एक चोर को ग्रामीणों ने दबोच कर रात के 2 बजे हनुमना पुलिस को सुपुर्द किया था । उक्त चोर के द्वारा बताया गया कि हमारे साथ हमारे 2 और साथी थे लेकिन उक्त चोरों को पुलिस पकड़ने में अभी तक नाकाम है । उक्त माममे में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस चोरों को बचाने का काम कर रही है।

क्या पुलिस के मिलीभगत से बढ रहा है चोरी करने वाले चोरों का हौंसला आखिर क्यों नहीं चोरों पर रोंक नहीं लगा पा रही है हनुमना पुलिस । हनुमना थाना अंतर्गत आए दिन कहीं न कहीं चोरी की खबर आती ही रहती है लेकिन हनुमना पुलिस चोरों में खिलाफ कुछ भी कार्यवाही करने में नाकाम रहती है । लगातार गांवों में हो रही है चोरी आखिर पुलिस विभाग के अधिकारियों की कब तक में नजर पड़ेगी चोरों पर या फिर ऐसे ही सभी ग्रामीणों के घर में एक एक करके चोरी होती रहेगी और पुलिस देखती रहेगी और सभी ग्रामीण चोरों के शिकार होते रहेंगे क्या पुलिस के मिलीभगत से हो रही है चोरी या फिर इस पर रोक भी लगेगी।
यह तो देखने वाली बात यह है की इस मैटर को कितना गम्भीरता लेते हैं , मऊगंज कलेक्टर एवं एसपी यह तो वक्त ही तय करेगा।
subscribe our YouTube channel