अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन
गाज़ीपुर। अनन्या सेवा ट्रस्ट द्वाराआयोजित हफ्ते के प्रत्येक बुद्धवार के दिन सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में जरूर मंद लोगों को भोजन कराया जाता है । इस भंडारे में सहयोग “न्यूट्रिशन सेंटर रौजा के जर्नादन प्रजापति का रहा।

बता दें कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है जिले में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित चैरिटेबल हास्पिटल का निर्माण कराना, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराना, महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना, जन-कल्याण के लिए अधिक से अधिक कार्य करना एवं पीड़ित – असाध्य मरीजों की सहायता करना व उचित मार्गदर्शन करना आदि हैं।

भंडारे के समय पूर्व प्राचार्य ओमप्रकाश सिंह, युवा समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह गोपू सुधांशु कुमार बलवंत कल्लू शैलेन्द्र पाल पिंटू पवन कुमार श्रीवास्तव दिलिप पंकज दीपक विक्की भोलू तिवारी फिरोज ऐनु जी कुंदन नन्हे नैय्यर, डब्बू आदि लोग मौजूद रहे। ट्रस्ट परिवार एवं सहयोगी सभी साथी का आभार जताया।
subscribe our YouTube channel