Breaking
Thu. Jul 24th, 2025

विधिवत पूजन एवं मंत्रोचारण के साथ शुरु हुआ श्री चिंतपूर्णी धाम व धर्मशाला का निर्माण कार्य

By News Desk May 3, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। सेवा समिति संस्था मोगा की ओर से स्थानीय कोटकपूरा रोड पर बनवाए जा रहे श्री चिंतपूर्णी धाम व धर्मशाला का निर्माण कार्य संस्था के सरपरस्त कृष्ण कुमार बिल्लू की धर्मपत्नी राजरानी के द्वारा शुरू करवाया गया। इस मौके पर पंडित नंदलाल शर्मा ने मंत्रोचारण करते हुए विधिवत पूजन करवाया। पंडित नंदलाल शर्मा ने सेवा समिति के सभी सदस्यों को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव से किसी धर्मशाला व धार्मिक स्थल का निर्माण करवाना अति पुण्यदायक कार्य है।

समिति संस्था के चेयरमैन स्वतंत्र गुप्ता, प्रधान खुशविंद्र हांडा, कैशियर राजिंद्र सिंगला मोना, महासचिव राकेश बांसल तथा हर्ष बांसल ने बताया कि संस्था के द्वारा सावन के महीने में माता चिंतपूर्णी दरबार हिमाचल प्रदेश जाने वाले भक्तों के लिए हर वर्ष भंडारा लगाया जाता है। माता चिंतपूर्णी जी की कृपा से उस भंडारे को सुचारू ढंग से चलाने के लिए माता चिंतपूर्णी धाम के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी धाम व धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के उपरांत इसे किसी भी धार्मिक कार्य तथा भोग इत्यादि के लिए भी लोगों की सेवा हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर माता चिंतपूर्णी जी के जयकारे लगाते हुए माहोल को गुंजायमान भी किया गया।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text