Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सम्मानित किये गये शतकवीर मतदाता

By News Desk Oct 1, 2023
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर तहसील सभागार सदर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच अन्तर्गत मतदेय स्थल 179-जूनियर हाईस्कूल छावनी सरकार के 101 वर्षीय मतदाता दयाराम, मतदेय स्थल 275-जू.हा.स्कूल वीरपुर की 101 वर्षीय मतदाता रामकली, मतदेय स्थल 410-जूनियर हाईस्कूल रत्तापुर की 101 वर्षीय मतदाता रामरानी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा अन्तर्गत मतदेय स्थल 189-जू.हा.स्कूल महरथा के 101 वर्षीय मतदाता जब्बार व 242-प्रा.वि. कटेलिया भूपसिंह की 100 वर्षीय मतदाता रसूला को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बुज़ुर्ग मतदाताओं के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की आन-बान-शान मतदाता हैं। डीएम ने कहा कि हमारे बुज़ुर्ग मतदाता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। डीएम ने बुजुर्ग मतदाताओं का आह्वान किया कि लोगों को विशेषकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल तक आकर मतदान करने में असमर्थ बुज़ुर्ग मतदाताओं को घर पर वोट देने की सुविधा प्रदान की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के पीछे मंशा यही हैं कि शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी डॉ. पूजा यादव, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा, तहसीलदार अभय राज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी तथा बुज़ुर्ग मतदाताओं के परिजन, राजस्व कर्मी व बूथ लेबिल अधिकारी मौजूद रहे l


••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text