Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

अधिवर्षता पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे अ.उ.नि. नरेन्द्र सिंह को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ दी गई भावभीनी विदाई

By News Desk Apr 30, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

चमोली। पुलिस कर्णप्रयाग श्री प्रमोद शाह की उपस्थिति में पुलिस लाईन में अ0उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह की अधिवर्षता पूर्ण कर सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

अ0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह 19 मई1984 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए जो कि दिनांक 13 नवंबर 009 को हे.कां. तथा दिनांक 17 नवंबर 2022 को अ.उ.नि. के पद पर पदोन्नत हुए तथा अपनी स्वच्छ व सराहनीय सेवा के 39 वर्ष 11 माह 11 दिवस के कार्यकाल में जनपद देहरादून व चमोली में नियुक्त रहे। मंगलवार दिनांक 30 अप्रैल 2024 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरुप पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्यओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया।
विदाई समारोह में पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को पुलिस स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्म0गणों द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई।

विदाई समारोह में यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक एवं पुलिस लाईन में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text