अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉक्टर के के बी एम सुभारती अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा वैक्सीन प्रीवेंटेबल रोग एवं टीकाकरण विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह मारतोर्लिया एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की प्रतिरक्षण प्रभारी डॉक्टर अर्चना ओझा रही।

कार्यक्रम में WHO के उत्तराखंड राज्य प्रतिनिधि डॉक्टर विकास शर्मा एवं संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम यू एन डी पी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ विशाल कुमार ने श्रोताओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर वीपी सिंह, रासबिहारी बोस सुभारती अस्पताल के प्रति कुलपति डॉक्टर देवव्रत राय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ देश दीपक प्राचार्य डॉक्टर रूप हंसपाल द्वारा समस्त अतिथियों के साथ गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर एवं बाल वृक्ष भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के सहायक आचार्य एवं प्रचार प्रसार संपर्क प्रमुख डॉ प्रशांत भटनागर द्वारा किया गया। WHO एवं यू एन डी पी की टीम ने वर्तमान में वैक्सीन के रखरखाव के दौर तरीके एवं डिजिटल रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से चर्चा की।

डॉक्टर मार्तोलिया ने वैक्सीन की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि कभी-कभी वैक्सीन लगने के बाद शरीर में कुछ प्रतिक्रियाएं स्वभाविक रूप से होती है। यह प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि वैक्सीन उसे रोग के लिए जीवाणु या विषाणु के विरुद्ध अपना कार्य कर रही है।

इसमें कोई घबराने की आवश्यकता नहीं है। डॉक्टर विकास ने बताया कि यूपीआई के अंतर्गत 11 तरह के वैक्सीन का उपयोग हो रहा है उन्होंने पोलियो,गल-घोटू खसरा, टिटनेस, रूबैला आदि रोगों को जल्द पहचान कर उनकी टीम को अविलंब सूचना देने पर जोर दिया।

इस अवसर पर सुभारती अस्पताल उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर एस अग्रवाल, डॉक्टर वीपी कालरा, डॉ जयराज हंसपाल, श्री लाल जी अस्थाना, डॉक्टर आभास गुप्ता, डॉ विक्रांत प्रताप सिंह, मेडिकल कॉलेज के अन्य चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर डॉ राहुल शुक्ला, डॉ लोकेश त्यागी, डॉ रितेश श्रीवास्तव, शिवांश कुमार, अजय सिंह राठौड़ सतीश कुमार शुभम, पायल धीमान, शुभम यादव, विज्ञान प्रकाश, धीरज आदि का सहयोग रहा।
subscribe aur YouTube channel