Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

डेम में नाव पलटने से डूबे मछूवारे की दो दिन बाद मिली लाश

By News Desk Apr 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नंदलाल कश्यप

कोरबा। पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम रोहिनाडीह निवासी राहुल केवट एवं पंकज केवट बुधवार शाम ग्राम से लगे खूंटाघाट बांध में मछली पकड़ने गए हुए थे।

दोनों भाई नाव में सवार थे, अचानक इसी बीच तूफान चला और नाव पलट गया। एक भाई राहुल केवट किसी तरह तैरकर बांध से बाहर आ गया, मगर पंकज वहीं फंस गया। राहुल एवं गांव के लोगों की सूचना पर एन डी आर एफ की टीम खुंटाघाट बांध में गांव के लोगों की मदद से नांव के साथ डूबे हुए मछुआरे पंकज की खोज कर रही थी।

36 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 6.00 बजे पंकज की लाश बांध में तैरते हुए मिली जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई। रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।
Subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text