Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

जनसामान्य से मुलाकात के समय में हुआ आंशिक संशोधन

By News Desk Apr 25, 2024
Spread the love

प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक निरीक्षण भवन में उपस्थित रहेंगे पुलिस प्रेक्षक

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक के.एस.एस.वी. सुब्बारेड्डी प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से 10.00 बजे तक रूम नं0-2, लोक निर्माण विभाग, बहराइच के गेस्ट हाउस में जनसामान्य से मिलने हेतु उपस्थित रहेंगे। श्री रंजन ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित किसी प्रकार के सुझाव/शिकायतों के सम्बन्ध में पुलिस प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर 9044154983 अथवा उनके लाईज़निंग आफिसर के मोबाइल नम्बर 9450531248 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्तिम दिन 04 प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया गया नामांकन

बहराइच 25 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत नामांकन के सातवें दिन 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में राम रूप पुत्र राम नारायन, प्रभूनाथ पुत्र बहराइची व राम पुत्र पूसू लाल तथा बहुजन मुक्ति पार्टी से बेचू लाल पुत्र लखराज द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

subscribe aur YouTube channel


Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text