अतुल्य भारत चेतना
सूरज गुप्ता
बलरामपुर। ग्राम जल्लहवा शिव मंदिर में चल रहे नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पंचम दिवस में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव में बड़ी भारी संख्या में समस्त भक्त गण झूमते नजर आए और संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा चल रहा था यह कथा 9 मार्च से आरंभ हुआ है और 17 अप्रैल तक संपूर्ण हुआ, वही कथा के सांतेव दिन भगवान श्री कृष्ण रुक्मणि मंगल उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


कथावाचक पंडित श्री कृष्णा नंद जी महाराज के मुखारविंद से कथा श्रवण कर श्रोता भाव विभोर हो गए आपको बताते चले की जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करते नजर आए हैं मुख्य यजमान श्री बेचूं राम गुप्ता सपरिवार व समस्त ग्रामवासी वा क्षेत्रवासी कथा मे मौजूद रहे, कथावाचक जी ने कहा कि इस कलीकाल में भगवान का संकीर्तन ही मात्र एक साधन है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग कथा सुने।
Subscribe aur YouTube channel