Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप

शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कबाड़ चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी अमरजीत बैगा को न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह पुलिस अभिरक्षा से कोर्ट परिसर से फरार हो गया।

फरार आरोपी अमरजीत बैगा, निवासी ग्राम जमुई है, जिसे पुलिस ने कबाड़ चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा में चूक का फायदा उठाकर वह पुलिस की पकड़ से भाग निकला, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में तैनात दो आरक्षकों—मनोज बैगा और हनुमान सिंह—को निलंबित कर दिया है। इन पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

फिलहाल फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर सघन खोज अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस चूक के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।

शहडोल में पुलिस व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल, आरोपी फरार मामला बना बड़ी सुर्खी।

Author Photo

अनिल पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text