इसे भी पढ़ें (Read Also): रोस्टिंग और फाल्टों से बिगड़ी नगर की विद्युत व्यवस्था,मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जारी है अघोषित बिजली कटौती
जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिया द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिवार शाम को गांधी कॉलोनी स्थित जगदंबा इन्फोटेक केंद्र पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामेश्वर बोरावट अर्जुन कुमावत विक्रम लीलावत छगन लाल रैणू कंवर द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि द्वारा हुआ। दिया लूण सिंह कनोई द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय उनके महत्वपूर्ण कार्यो और शिक्षाओं द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। दिया महिपाल सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन किया जिसके विजेताओं को उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर युवा संवाद प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास ही ईश्वर विश्वास” तथा निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ने के स्वामी विवेकानंद के मुख्य संदेशों से प्रेरित कर अपनी प्रतिभा और योग्यता को राष्ट्र निर्माण में नियोजित करने का संकल्प दिलाया गया। डूंगर राम जयपाल द्वारा प्रेरणा गीत से निराश नहीं होने और सफ़लता के प्रति संकल्पित होने का संदेश दियाl अमृत लाल सपना सिह शीला आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

