डा० संजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बहराइच द्वारा मा० प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान मेला के अन्तर्गत सामु० स्वा०केन्द्र पयागपुर के अन्तर्गत प्रा० स्वा० केन्द्र खुटेहना एवं प्रा०स्वा०केन्द्र रामनगर खजुरी का निरीक्षण
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): सीकर–पलसाना के गोवटी रोड पर तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, बड़ा हादसा टला
संवाददाता बहराइच
आज दिनांक 11.01.2026 दिन रविवार को डा० संजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बहराइच द्वारा मा० प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान मेला के अन्तर्गत सामु० स्वा०केन्द्र पयागपुर के अन्तर्गत प्रा० स्वा० केन्द्र खुटेहना एवं प्रा०स्वा०केन्द्र रामनगर खजुरी का निरीक्षणआज दिनांक 11.01.2026 को डा० संजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बहराइच द्वारा मा० प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान मेला के अन्तर्गत सामु० स्वा०केन्द्र पयागपुर के अन्तर्गत प्रा० स्वा० केन्द्र खुटेहना एवं प्रा०स्वा०केन्द्र रामनगर खजुरी का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी अधिकारी / कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति मिले। उक्त मेले में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संदीप मिश्र नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए प्रा०स्वा०केन्द्र खटेहना पर पाये गये।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रा०स्वा० केन्द्र खटेहना में मरीजो के पीने हेतु पानी की उचित व्यवस्था हेतु आर०ओ०/वाटर कूलर की मरम्मत करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
चिकित्सालय परिसर एवं वार्डों में सुचारू रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था न होने पर रोष व्यक्त करते हुए फार्मासिस्ट एंव वार्ड ब्याय का वेतन बाधित कर दिया गया और निर्देशित किया गया कि 03 दिन में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक करा ले, उसके उपरान्त ही वेतन आहरित किया जायेगा।
प्रा०स्वा०केन्द्र रामनगर खजुरी, पयागपुर का निरीक्षण किया गया वहाँ सभी स्टाफ अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति पाये गये।
सामु०स्वा० केन्द्र पयागपुर के अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक स्वास्थ्य मेले के दिन लैब टेक्नीशियन को प्रा०स्वा०केन्द्र रामनगर खजुरी में ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें, जिससे की लाभार्थियों को पैथालॉजी जॉच संबंधी उचित लाभ मिल सके।
प्रा०त्त्वा०केन्द्र रामनगर खजुरी, में 19 लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया था।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रा०स्वा० केन्द्र खटेहना में इंचार्ज से चिकित्सालय आवश्यकतानुसार किन-किन उपकरणो औषधियो की आवश्यकता है, के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।

