नाले में मिले शव से क्षेत्र में सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस
इसे भी पढ़ें (Read Also): शासकीय आईटीआई शिवपुरी में अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला आयोजित
संवाददाता मनमोहन गुप्ता भरतपुर
डीग – डीग जिले के कुम्हेर कस्बे में एक नाले से युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त धर्म सिंह के रूप में हुई है, जो बड़ा मोहल्ला निवासी रघुवीर सिंह का पुत्र बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार धर्म सिंह सोमवार शाम खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को लोगों ने नाले में शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

