इसे भी पढ़ें (Read Also): ग्रांमवासियों ने आई जी आर एस पोर्टल के माध्यम से कोटेदार की शिकायत की
• अवैध बजरी खनन/परिवहन के विरूद्ध नागौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी।
• दो ट्रैक्टर मय ट्राॅली में लगभग 2.5 लाख रूपये की 12 टन अवैध बजरी जब्त।
• एक आरोपी मनोहर #गिरफ्तार किया जाकर संगठित अपराध धाराओं में प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।
• अवैध बजरी खनन में सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
• दौराने गश्त ग्राम झाझर बावडी से उक्त ट्रैक्टर मय ट्राॅलियां जब्त की गई।
• थाना थांवला पुलिस टीम की रही प्रभावी कार्यवाही।

