Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ग्रांमवासियों ने आई जी आर एस पोर्टल के माध्यम से कोटेदार की शिकायत की

कई शिकायती पत्र देने के बाउजूद कार्यवाही शून्य
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रुपईडीहा/बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत रंजीतबोझा के कोटेदार पर रंजीतबोझा की जनता ने कई गंभीर आपोप लगाया है। पिछले माह नवंबर, दिसंबर का राशन देने के लिए गांव वालों से अंगूठा लगवा कर किसी को भी राशन नहीं दिया। जनवरी 24 में कोटेदार ने अन्य ग्राम सभा के कोटेदार को अपनी मशीन देकर रंजीतबोझा में राशन न देकर 510 रुपए नगद प्रति कार्ड धारक को देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने यह भी आपोप लगाया है कि हम ग्रामीणों ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत किया गया था, परन्तु सिर्फ निरशा ही हाथ लगी है।कोटेदार के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बेचारी गांव की भोली भाली जनता कोटेदार का शिकार बन रही है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कभी-कभी राशन मिलता भी है तो उसमें कटौती कर कर दिया जाता है। जनवरी में जिन कार्ड धारको ने पैसे लेने से मना कर दिया उनको अभी तक राशन प्राप्त नहीं हुआ है। दबंग कोटेदार से ग्राम रंजीतबोझा के कार्ड धारक इतने परेशान और मायूस हो चुके हैं की मजबूरी में उनको अन्य ग्राम पंचायतों कि दुकानों पर जाकर राशन लेना पड़ रहा हैं। उनके साथ में दूसरे कोटेदार भी यही बदसलूकी करते है हमारे यहां आए हो तो आपको 35 किलो की बजाय 30 किलो राशन ही मिलेगा। बेचारी भोली भाली जनता दूसरे कोटेदारों द्वारा शिकार होती है।अन्य जगहों पर कोटेदारों का कहना है कि हमारे यहां से राशन लेने पर आपको साल में दो बार राशन नहीं दिया जाएगा। क्योंकि हम अपने ग्राम सभा मे छमाही-छमाही का राशन काटते हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि, तमाम शिकायतों के बावजूद सप्लाई इंस्पेक्टर की मिली भगत से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रंजीतबोझा के कार्ड धारकों द्वारा तहसील दिवस में भी जिलाअधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया है। किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि, कोई भी कार्ड धारक अगर शिकायत करता है, तो उसे दबंग कोटेदार द्वारा धमकाया भी जाता है। पैसे के रसूक मे चूर कोटेदार के घर में प्रधानी भी मौजूद है। इससे रंजीतबोझा के कार्ड धारक विवश होकर रह जाते हैं। कार्ड धारकों का यह भी कहना है कि सप्लाई इंस्पेक्टर से सिर्फ अभी तक आश्वासन ही मिला है। कई बार कोटेदार के विरुद्ध जांच होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ग्राम पंचायत रंजीतबोझा के कार्ड धारक कोटेदार से बहुत परेशान है। इस संबंध में रंजीतबोझा गांव के मुन्नालाल, मोहम्मद असलम, मेहंदी, जाकिया बेगम, साजिया, आरिफ अहमद, अनीस अहमद, राम आधार, सद्दाम, अशफाक मोहम्मद सफीक, सज्जाद, आमना, खतीजा, फूलमती, मेहता, मेहंदी, जाकिया साजिया आरिफ, सद्दाम, शफीक सज्जाद, आमना खतीजा फूलमती, मेहता, शहनाज आदि ग्रामीणों ने सम्बधित अधिकारियों व जिलाधिकारी से कोटेदार के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ताकि हम तमाम कार्ड धारक अपना राशन पाकर अपना व अपने बच्चों का पेट पाल सके।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text