अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता -रियासत मलिक
इसे भी पढ़ें (Read Also): लगातार दूसरी बार महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए रामकृपाल यादव
जहाजपुर,भीलवाड़ा ,राजस्थान। आज दिनांक 2 जनवरी 2026 को शाम 7 बजे करीब जहाजपुर शाहपुरा रोड पर पेट्रोल पंप के सामने दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत से जोरदार एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक की मौके पर ही मौत ,एक घायल कलासी बाल बाल बचा घायल व कलासी है up के मथुरा जिले के छटीकरा निवासी टेलर के चालक की हुई मृत्यु ,मृतक की नहीं हुई पहचान वर्ष 2026 का पहला एक्सीडेंट जिसमें एक की गई जान इस दौरान नगर पालिका दमकल,पुलिस प्रशासन,ओर कई समाजसेवक इस घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों अस्पताल पहुंचाया इस दौरान भाजपा नेता सौरभ मीणा,विद्युत ठेकेदार इस्लाम नागौरी,कांग्रेस नेता रईस kgn,ओर भी कई लोग मौजूद जिन्होंने घायलों की मदद की और रोड जाम होने से आवक जावक को दुरुस्त किया।

