Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

छोटेडोंगर में हल्बा समाज का शक्ति दिवस 26 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकालेगी गई

अतुल्य भारत चेतना (संवाददाता: खुमेश यादव)

 

नारायणपुर – छोटेडोंगर में हल्बा समाज ने अपनी आराध्य देवी दंतेश्वरी माई की अराधना की और शहीद गैंदसिंह नायक को याद कर शुक्रवार को ग्राम छोटेडोंगर में शक्ति दिवस मनाया गया। हल्बा समाज का इतिहास मध्य भारत, खासकर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ वे एक प्रमुख जनजाति हैं जो कृषि (हल चलाने के कारण नाम) से जुड़े हैं और ऐतिहासिक रूप से शासक वंशों के सैनिक रहे हैं; इन्हें भगवान कृष्ण के भाई बलराम का वंशज माना जाता है और ये अपनी हल्बी भाषा और दंतेश्वरी देवी की पूजा के लिए जाने जाते हैं, हालांकि ये महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और ओडिशा में भी फैले हुए हैं और इनकी पहचान 1774 के हल्बा विद्रोह से भी जुड़ी है। 

इस अवसर पर समाज की महिलाओं और युवाओं ने कलशयात्रा निकाली जो मां शीतला मंदिर से होकर मुख्य मार्ग ओरछा रोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर से, दंतेश्वरी मंदिर से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर सर्वप्रथम,मां दंतेश्वरी एवं शहीद गैंदसिंह नायक के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत कर सभा का आयोजन किया गया। लिखराम बेलसरीया दंन्तेश्वरी पुजारी,केशव मांझी माता पुजारी, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे। वेदराम पात्र ,अध्यक्ष 18 गढ़ हल्बा समाज, भारत फूटान उपाध्यक्ष 32 गढ़ हल्बा समाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

विशेष अतिथि दिपक बेलसरिया ग्राम पटेल ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि, जब भी इस प्रकार का आयोजन होता है तो गांव में आपसी सौहार्द और भाईचारे का माहौल बनता है। इससे समाज के साथ-साथ गांव की एकता भी दिखाई देती है। 

प्रत्येक समाज का अपना गौरव पूर्ण संस्कृति है, जिसे हमें मिलजुलकर ऐसी ही मनानी है। इस दौरान समाज की बालिकाओं ने स्वागत गीत और आदिवासी गीतों पर सुंदर डांस प्रस्तुत किया। ये रहे मौजूद इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सालिक नाईक 32गढ,तीजुराम नाईक 18गढ,पिलानाथ बेलसरिया संभागीय अध्यक्ष 18गढ,खेमबती गड़ई अध्यक्ष 32गढ महिला प्रकोष्ठ, मंदोदरी बेलसरिया अध्यक्ष 18 गढ महिला प्रकोष्ठ , संध्या पवार सरपंच छोटेडोंगर, मीना मांझी संरपच गौरदण्ड , एसबत्ती मांझी जनपद सदस्य,कनेर सिंह बघेल संरक्षण 18गढ,देवल पात्र संरक्षण 32गढ,हरिराम मांझी,मोती राम बेलसरिया कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष,डां तीजेन्द्र पात्र, हरीशंकर धुव्र थाना प्रभारी छोटेडोंगर,जी. आर. ओंगरे थाना प्रभारी धौडाई,सकरू राम पात्र,रमेश दोदी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Author Photo

खुमेश यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text