अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
इसे भी पढ़ें (Read Also): भाजपा प्रदेश मंत्री डाॅ. मिथिलेश गौतम का किया स्वागत
कैराना/शामली। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत पानीपत रोड स्थित मदरसा अशातुल इस्लाम में सोमवार को विशाल मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य अधूरे फॉर्म पूरे कराना, नए वोटरों का पंजीकरण और त्रुटियों का मौके पर सुधार करना रहा।
घर-घर सत्यापन से लेकर नाम सुधार तक एक छत के नीचे सुविधा
कैंप में क्षेत्र के सभी पटवारी, लेखपाल, अमीन तथा विभिन्न वार्डों के बीएलओ पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: दुबई में स्किल्ड जॉब के अवसर और सैलरी की पूरी जानकारी!
- नए मतदाताओं का पंजीकरण
- पुराने रिकॉर्ड में सुधार
- मृतक/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना
- फोटो, पता, उम्र आदि में त्रुटि सुधार
- अधूरे फॉर्म मौके पर ही पूरे कराना
सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। स्टाफ ने तेजी से फॉर्मों की स्क्रूटनी, दस्तावेज सत्यापन और डाटा एंट्री का काम किया।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में मिलने वाली कारें, उनके महत्वपूर्ण फीचर्स एवं कंपनी से जुड़ी जानकारी
चुनाव आयोग ने बढ़ाई अंतिम तिथि
प्रशासन ने राहत भरी सूचना दी कि SIR कार्य की अंतिम तिथि पहले 4 दिसंबर से बढ़ाकर अब 11 दिसंबर 2025 कर दी गई है। लोगों से अपील की गई कि इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और अपने मतदाता अधिकार को सुरक्षित रखें।
कैंप में रहे मौजूद प्रमुख लोग
- सुपरवाइजर : इनाम चौधरी
- अमीन : साजिद
- शहजाद खान
- बीएलओ : फारूक अहमद, बृजेश कुमार, शाहिद हसन, मोहम्मद असलम, शिव ओम, अब्सार अहमद, मोहम्मद आरिफ
इसे भी पढ़ें: लोन, फाइनेंस और शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
अभियान को सफल बनाने में मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी, मास्टर समीउल्लाह खान, मेहराब चौधरी, डॉ. अनवार अंसारी, इंतजार अंसारी (मेम्बर), डॉ. अजमतुल्लाह खान, मौलवी सुफयान, शमून उस्मानी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि घर-घर जाने की बजाय एक ही जगह सभी सुविधाएं मिलने से बहुत राहत हुई। प्रशासन की इस पहल की चारों तरफ सराहना हो रही है। कैंप शाम तक चलता रहा और सैकड़ों मतदाताओं ने अपनी समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया।

