आज़मगढ़। जिले में एक नामी कंपनी के ट्रेडमार्क का फर्जी इस्तेमाल कर नकली मोटर बेचने के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस की छापेमारी में शहर के सिविल लाइंस इलाके से दर्जनों नकली मोटर बरामद होने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, Field Marshal कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत वर्मा, निवासी— जहमेत निचला, पोस्ट जहमेत, जिला बल्दवारा मण्डी (हिमाचल प्रदेश), ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ब्रांड के नाम पर अवैध रूप से नकली मोटर, जनरेटर और पम्प बेचे जा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इसे भी पढ़ें (Read Also): भरतपुर में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की नई जिम्मेदारी: कमलेश जाटव का प्रथम दौरा, हुआ जोरदार स्वागत
एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने सिविल लाइंस मोहल्ला स्थित जेपी मशीनरी स्टोर पर छापेमारी की। जांच के दौरान दुकान से Field Marshal ब्रांड की 12 नकली मोटर बरामद की गईं।
रीजनल सेल्स मैनेजर की तहरीर के आधार पर दुकान मालिक जयप्रकाश के खिलाफ
➡️ ट्रेडमार्क एक्ट
➡️ कॉपीराइट एक्ट
➡️ धोखाधड़ी (Fraud)
की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

