अतुल्य भारत चेतना
राजेश दिवाकर
भास्कर कॉलोनी/बरेली। मथुरापुर भास्कर कॉलोनी बरेली जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर में बनी भास्कर कॉलोनी के रहने वाले क्षेत्र वासियों ने शहर विधायक वन मंत्री अरुण कुमार को अपना शिकायत पत्र दिया भास्कर कॉलोनी वालों ने रोड बनवाने की मांग की शहर के मेयर साहब के पास भी गुहार लगाई मगर मेयर साहब ने अभी तो कोई निवारण नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष व जिला मंत्री ने विधायक का किया आभार व्यक्त
भास्कर कॉलोनी में रहने वालों को कहना है कि ना तो आज तक इसमें कच्ची मिट्टी वह पड़ी हुई है आज तक कोई भी रोड नहीं पड़ा है ना कोई सड़क नालियां भी नहीं है ना बिजली के खंबे हैं अंधेरा हो जाता है तो लोगों को आने में दिक्कत होती है

एक दिन की बारिश में इतना पानी भर जाता है कि स्कूल बच्चे जाने में बहुत दिक्कतें हो जाती हैं क्षेत्र वासियों ने योगी सरकार से और भाजपा नेता अरुण कुमार संतोष गंगवार और मेयर साहब से यही गुजारिश की है कि क्षेत्र वासियों की इस समस्या पर ध्यान देते हुए इसका निदान करने की कृपा करें।

शिकायत करने वालों में सोमपाल ममता देवी अनीता रिया रमेश बबलू संतराम रामवती महेंद्र पाल दिवाकर शिवकुमार सुरेश सोनू रजनीश नरेश पाल भास्कर, पत्रकार राजेश दिवाकर सहित कई लोग मौजूद रहे।
subscribe aur YouTube channel

