अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा। कटघोरा डुड़गा में 24 सितंबर को छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका आभा वाजपेयी एवं कैलाश पटेल के जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन्होंने बजरंग बली की झांकी, शिव जी की झांकी, माँ काली की झांकी, जैसी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। भारी बारिश के बीच भी कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ा रहा है। शानदार प्रस्तुति से दर्शक झूमते नजर आए।

कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में उमाकान्त डिक्सेना, धनेंद्र डिक्सेना, प्रकाश डिक्सेना, हर्ष डिक्सेना, विकास डिक्सेना, प्रफुल्ल डिक्सेना, आकाश डिक्सेना, पंकज यादव, रिषभ यादव, शिवम डिक्सेना, अखिल डिक्सेना, कुनाल डिक्सेना, भव्य यादव, आर्कित डिक्सेना सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
************