Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

महामहिम राष्ट्रपति एवं देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

By News Desk Feb 24, 2024
Spread the love

गाँव बचेगा तो देश और राष्ट्र बचेगा

अतुल्य भारत चेतना
अवनीश कुमार

एटा। गाँव बचेगा तो देश और राष्ट्र बचेगा; अन्तिम मौका है, राष्ट्र को बचा लीजिए। विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय किसान यूनियन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया, तथा प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को सम्बोधित ज्ञापन विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में शुक्रवार को शिकोहाबाद आदेश सागर एस डी एम, जसराना सतेन्द्र सिंह एस डी एम, सिरसागंज तहसील में दिया गया। अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जनपद फिरोजाबाद के सभी तहसील मुख्यालय जसराना, सिरसागंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद की सभी तहसील सहित।

संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा किसान मजदूर नौजवान की उपस्थिति भारत सरकार के द्वारा गरीब मजदूर किसान की कमर तोड़ने का काम किया है। जिससे गरीब किसान मजदूर बर्बाद हो चुका है। लंबित जन समस्याओं सहित सभी का निस्तारण शीध्र किया जाय। जन समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का कष्ट करें। ज्ञापन में निम्नलिखित मांगो उठाया गया, दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे एम. एस. पी. गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की शत प्रतिशत सिफारिशों को तत्काल लागू करे। किसान आयोग का शीध्र गठन किया जाय। किसानों को दस लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिलाया जाय। निजी नलकूपों पर लगाये गये विधुत मीटरों को तत्काल हटाया जाए एवं किसानों को 24 घंटे निर्बाध बिधुत सप्लाई निशुल्क दिलाई जाय। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, मत्सय पालन विभाग, सहित आदि किसानों से संबंधित विभागों की योजनाओं में पारदर्शिता के साथ लाभार्थियो को लाभान्वित कराया जाय। किसान का सम्पूर्ण कर्जा माफ किया जाय,। जसराना से पी डब्बलू डी मार्ग, एटा से शिकोहाबाद मार्ग से न घनी, न झील, भींडी ग्राम का सम्पर्क मार्ग टूटा पड़ा है, शीध्र बनबाने का, कष्ट करें। गाँव बचेगा तो देश और राष्ट्र बचेगा; अन्तिम मौका है, राष्ट्र को बचा लीजिए।
कोई भी सत्ता किसान हितैषी नहीं आई। सरकार ने सब्ज बाग दिखाते हुए; अहित ही अधिक किया है।किसान के पास सम्मान एवं धन नहीं बचा है ; जमीन , ज्ञान एवं ज़मीर भी सरकार छीनना चाहती है जिससे किसान गाँव छोड़कर दें और चाकरी करें।
बृद किसानों को दस हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाय।
सहित आदि मांगो के निस्तारण को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया एवं उक्त आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गयी उक्त आंदोलन को शिखर तक ले जाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
अतः श्री मान जी से अनुरोध है कि किसानों की लम्बित समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का कष्ट करें। अन्यथा किसान, नौजवान, गरीब, वेरोजगार, आंदोलन करने को बाध्य होगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मौजूद रहे। सुनील यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव , डा देवकांत यादव, विनीत यादव, डा अवनीश कुमार यादव एम डी न पसी, अमरपाल सिंह यादव, कुलदीप यादव फौजी, डा जुल्फकार अली, रवी यादव जसराना,सुरज यादव शिकोहाबाद, डा रुप सिंह कुशवाह, आशीष, आदि मौजूद रहे।

Subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text