नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित गृहणियों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। कान्हा की नगरी में आधुनिक मंदिर के नाम से विश्व-विख्यात इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी द्वारा एमआरियंस व नगरवासियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय-समय पर निरंतर विभिन्न आयोजन किए जाते रहते हैं। इसी क्रम का हिस्सा बनते हुए मथुरा रिफाइनरी ऑफिसर्स क्लब के द्वारा 9 दिवसीय सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑफिसर्स क्लब में 9 दिवसीय सृजन-13 कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।



सृजन-13 कार्यक्रम में रिफाइनरी नगर के नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित गृहणियों एवं रिफाइनरी में कार्यरत ऑफिसर्स ने बढ-चढ़कर भाग लिया एवं मेहनत व समर्पण भाव से संगठित होकर सभी लोगों ने इन-हाउस टैलेंट को निखारा। सृजन-13 में इस वर्ष प्रमुख आयोजनों में खोज प्रतियोगिता, अंताक्षरी, डम्ब शराड्स, टंग ट्विस्टर, वन मिनट गेम्स, एकल गायन, समूह गायन, वाद्य संगीत, हिंदी काव्य स्पर्धा, नृत्य, फैशन शो, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, फोटोग्राफी- रील्स, क्विज, सुडोकू सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से शामिल रहीं। जिन सभी प्रतियोगिताओं में एमआरियंस ने बढ-चढ़कर भाग लिया। रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल ने सृजन-13 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिताओं में बढ-चढ़कर भाग लिया एवं खूब सराहा।

नौ दिनों तक चलने वाले सृजन-13 कार्यक्रम का समापन रविवार की देर रात्रि में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया। इस मौके पर मथुरा रिफाइनरी ऑफिसर्स क्लब के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।