अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
जांजी। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जांजी के प्रधान पाठक सनत कुमार राठौर का सेवानिवृत्ति पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी में किया गया।




इसमें संकुल केंद्र जांजी प्राचार्य जे तिर्की, पूर्व प्रधान पाठक जांजी (सेवानिवृत्त) एच एस क्षत्रिय, संकुल केंद्र समन्वयक जांजी टी आर कौशिक, संकुल केंद्र समन्वयक सीपत प्रमोद पांडे, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र पाटले, पंच चेतन सिंह क्षत्रिय हेमंत यादव, विजेंद्र रात्रे ग्राम के गणमान्य नागरिक सी एस राजपूत, डीके दीक्षित, जी यूके अफसन खान, स्वप्निल वर्मा, नीलू सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी, भुवन प्रसाद साहू, गुलाब चंद्राकर, सूर्यकांता पांडेय, कुसुम लता चंद्राकर आशा उज्जैनी, विभा सोनी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जांजी, कल्पना शर्मा, अमरदीप भोगल, प्रशांति खलखो, भूपेंद्र शासकीय प्राथमिक शाला जांजी के समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।