Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

Vidisha news; विश्वशांति हेतु प्रायोजित लायंस पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट में विदिशा की प्रथा पंथी ने डिस्ट्रिक्ट में तृतीय स्थान प्राप्त किया

Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
ब्यूरो चीफ हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। वसुंधरा की अध्यक्ष लायन अमिता जैन ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष विश्व शान्ति के सन्देश को प्रसारित करने हेतु 11 से 13 वर्ष के बच्चों के बीच पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जाता है। लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 में 131 क्लब्स द्वारा सहभागिता की गई जिसमें वसुंधरा क्लब द्वारा साकेत MGM स्कूल में विगत दिनों प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

जिसमें स्कूल की कक्षा 7 में अध्ययनरत बिटिया कु. प्रथा पंथी ने डिस्ट्रिक्ट में तृतीय स्थान प्राप्त किया।भोपाल में आयोजित उत्सव पीस पोस्टर सम्मान समारोह में लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन मनीष शाह जी, लायन जे. पी. एस. जौहर जी, लायन डॉ आर. के. चौरसिया जी, लायन डॉ.प्रकाश सेठ जी, लायन दिलीप धारीवाल जी, लायन उर्वशी शाह जी, लायन शरद द्वीवेदी जी, लायन अशोक तोषनीवाल जी, लायन रणजीत अरोरा जी एवं पीस पोस्टर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन रेखा पटेल जी ने अवार्ड द्वारा सम्मानित किया।


लायंस डिस्ट्रिक्ट में जोन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन राजेश जैन प्रीत की विशिष्ट उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त विशेष टॉप थ्री अवार्ड विजयी छात्रा कु. प्रथा पंथी को प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सभी विशेष सहभागिता में चयनित छात्र एवं छात्राओं को विशिष्ट एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किये। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन राजेश जैन प्रीत ने कहा कि जहाँ एक और पूरा विश्व अशांति एवं पूरी मानवता पर मँडराने वाले खतरे से भयभीत है वहीँ लायंस इंटरनेशनल नन्हें बालक-बालिकाओं के हाथों में कुची सौंपकर उन्हें विश्वशांति को लेकर मन के भाव उकरने का अवसर प्रदान करता है। ताकि हम पूरे विश्व में बच्चों के मनोभावों को प्रेषित कर सकें।

इस कामना के साथ कि पूरे विश्व में मानवीयता, मित्रता और शान्ति-सद्भावना अनवरत रहे।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्शविश्वशांति हेतु प्रायोजित लायंस पीस पोस्टर कॉन्टेस्ट में विदिशा की प्रथा पंथी ने डिस्ट्रिक्ट में तृतीय स्थान प्राप्त किया आशीष कटारिया जी एवं अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी कोली जी एवं स्कूल स्टॉफ एवं छात्र- छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text